Bank of India ka mini statement kaise nikale

अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में है और आप जानना चाहते हैं कि Bank of India ka mini statement kaise nikale (Bank of India Mini Statement By SMS) तब यह article आपके लिए ही है क्योंकि आज के article में इसी topic पर बात करने वाला हूं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से आपका अपनी website Misterkaise में हार्दिक स्वागत करता हूं।

bank of india ka mini statement kaise nikale

दोस्तों अब तक अगर आपको अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना होता होगा। तब आप, बैंक ब्रांच में जाते होंगे। अगर आपके पास BOI ATM Card है तब आप अपने पास के एटीएम मशीन में Mini Statement check करने के लिए जाते होंगे। लेकिन आज की पोस्ट पढ़ने के बाद, आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।

आप अपने घर बैठे ही बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से बस एक sms send करके अपने Boi account के last 5 transaction निकाल सकते हैं। नीचे मैंने पूरी प्रोसेस दे रखी है आपको बस सभी steps को सावधानी follow करना है। उसके बाद आप भी अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट sms की help से निकाल पाएंगे।

BOI Mini Statement By SMS

दोस्तों इस वाले method में आपको बैंक में registered phone number से एक sms भेजना होता है। SMS आपको नीचे दिए गए format में लिखना है। नीचे मैंने दो प्रकार के sms format दे रखे हैं, पहला Primary Account के लिए, दूसरा है Other Account के लिए।

प्राइमरी अकाउंट के लिए, आपको सबसे पहले sms में “TRANS” लिखना होगा, उसके बाद आपको एक space देना है। फिर आपको “SMS Password” लिख देना है।

[adinserter block=”5″]

Other अकाउंट के लिए, आपको S M S में “TRANS” लिखना है फिर space देना है। इसके बाद आपको अपना “SMS Password” लिखना है। इसके बाद फिर से आपको space देना है और last में आपको अपने बैंक अकाउंट का पूरा नंबर लिख देना है।

S M S को लिखने के बाद, आपको इसको नीचे दिए गए नंबर (boi mini statement number) पर send कर देना है और send करते time ध्यान रहे, आपकी sim में कुछ ना कुछ balance होना चाहिए, क्योंकि एसएमएस send करने का कुछ ना कुछ स्पेशल charge 1 से 2 रुपए कटेगा।

 Primary Account: TRANS <space> SMS Password 

 Other: TRANS <space> SMS Password <space> A/C No 

 Bank of India Mini Statement Number: 919810558585

S M S Send करने के बाद, आपको थोड़ा wait करना है और कुछ time बाद, बैंक की तरफ से आपके मोबाइल पर एक message आएगा, जिसमें आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट मतलब last 5 transaction लिखे होंगे।

How To Generate SMS Password in BOI Bank In Hindi

Bank of India Apne customers ko sms ki help se Apne account ka balance dekhne ke liye facility deta hai. Customers ko sms ki help se balance check krne ke liye SMS facility par Star Connect Mobile Banking ka labh uthane ki need hai so friends sms password bannae ke liye niche diye steps ko carefully follow kijiye.

  • First of all, you will have to visit the Bank of India website.
  • In the next step, you will have to click on the mobile banking link.
  • After that, select the Star Connect Mobile Banking Link.
  • Now, Log in using the net banking/mobile banking details.
  • Enter the registered mobile number.
  • Click on “Set/Change SMS Password”
  • Set/Change the 4-digit SMS password.
[adinserter block=”5″]

तब दोस्तों इस तरह से आप बैंक ऑफ इंडिया में अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। मैंने आपको पूरी process बता दी है, उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गए होगे। फिर भी इस से related अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं या आपका कोई question है, तब आप मुझसे comment करके पूछ सकते हैं। मैं आपके comment का reply करने की पूरी कोशिश करूंगा।

 

 

अगर दोस्तों आपको यह post पसंद आया है, तो अभी के अभी इस post को अपने दोस्तों में और social media पर ज्यादा से ज्यादा share कीजिए, जिससे सभी लोगों को इसकी जानकारी मिल पाए। हम से जुड़े रहने के लिए, इसी तरह के आगे भी article पढ़ने के लिए, आप हमारी वेबसाइट को subscribe भी कर सकते हैं और साथ ही साथ आप हमें YouTube, Instagram, Facebook पर follow भी कर सकते हैं। Thank You

Bank of india ka mini statement kaise nikale video tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading