Oriental bank of commerce ka balance kaise check kare

क्या आप जानना चाहते हैं कि “Oriental bank of commerce ka balance kaise check kare ( obc bank balance check )” तब आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैंI नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी Website tecnoravi.in में आप का स्वागत करता हूं।

दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में है और आप घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस check करना चाहते हैं। तब यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है,

क्योंकि आज की पोस्ट में इसी topic पर बात करने वाला हूं। कि आप कैसे घर बैठे अपने register mobile number से एक sms भेज कर या missed call करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़िए और जो मैंने steps आपको बताएं इस पोस्ट में उनको सावधानीपूर्वक follow कीजिए।

Oriental bank of commerce ka balance kaise check kare

दोस्तों अब Oriental bank में बैलेंस को चेक करना बहुत ही आसान हो गया है, अब balance check करने के लिए आपको बैंक में या ATM Machine में जाने की जरूरत नहीं है। आप घर से ही बैंक में जो नंबर link है। उससे sms भेज कर या miss call करके अपने अकाउंट का बैलेंस बहुत ही आसानी से जान सकते हैं। मैंने नीचे इसका पूरा process बताया है, आप उस process को follow कर सकते हैं।

 

OBC Bank Balance Check By SMS

इस method से बैलेंस check करने के लिए आपको बैंक में Register mobile से एक मैसेज भेजना है। मैसेज में आपको जो मैंने नीचे लिखा हुआ है वह लिखना है और मैसेज लिखने के बाद आपको नीचे दिए गए नंबर पर इस मैसेज को भेज देना है।

याद रखें, मैसेज भेजते टाइम आपके फोन में बैलेंस होना चाहिए क्योंकि इस sms का special Charge 1 से 2 रुपए आपके फोन से balance कटेगा। अगर आपके फोन में बैलेंस नहीं होगा तब एसएमएस नहीं send होगा। SMS भेजने के बाद आपको थोड़ा wait करना है और कुछ समय बाद बैंक की तरफ से आपके मोबाइल पर एक message प्राप्त होगा, उसमें आपके अकाउंट का वैलेंस लिखा होगा।

 ACBAL <space> Account Number 

 Sent to 9915622622 

Note: Please write your full account number in sms.

[adinserter block=”5″]

OBC Bank Balance Check By Missed Call

इस method में दोस्तों आपको अपने अकाउंट का बैलेंस देखने के लिए बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर ( obc balance check number ) पर कॉल करनी है। जैसे ही आप कॉल करेंगे एक या दो ring जाने के बाद कॉल Automatic कट जाएगी। इसके बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है, और कुछ समय बाद आपके फोन पर बैंक की तरफ से एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।

 Oriental bank balance enquiry number: 08067205757 

तब दोस्तों इस तरह से आप ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अपने अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं ( Oriental bank of commerce ka balance kaise check kare )। मैंने आपको पूरा प्रोसेस बता दिया है उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा फिर भी इससे related आप कुछ भी पूछना चाहते हैं या आपका कोई question है तब आप मुझसे comment करके पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का reply करने की पूरी कोशिश करूंगा।

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को Like कीजिए साथ ही साथ अपने दोस्तों में Share भी कीजिए जिससे सभी लोगों को इसके बारे में पता चल सके और हम से जुड़े रहने के लिए इसी Type की आगे भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमें Facebook, Instagram, and YouTube पर folloe भी कर सकते हैं। Thank You

Oriental bank of commerce ka balance kaise check kare video tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading